देवरिया, दिसम्बर 2 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार कस्बा के चनुकी मोड़ पर स्थित रामलीला मैदान में गेट लगाने से विवाद उत्पन्न होने की सूचना पर सोमवार को एसडीएम दिशा श्रीवास्तव लार पहुंची। उन्होंने दोनों पक्ष से बातचीत कर मामले को शान्त कराया। लार कस्बे के कोइरी टोला वार्ड में रामलीला मैदान की जमीन पर चारदीवारी बनी है। इसके ठीक बगल में एक मजार है। रामलीला कमेटी के लोग इस चारदीवारी में एक गेट लगवाने की तैयारी में थे। इधर मजार की जमीन देवस्थान के नाम से चिन्हित है। रामलीला कमेटी का कहना है उक्त जमीन देव स्थान के नाम से है और देव स्थान की जमीन भी रामलीला कमेटी की है। जबकि मजार के खादिम का कहना है कि मजार की जमीन मानक से कम है। वहीं रामलीला मैदान में गेट लगाने पर विवाद होने की आशंका की सूचना किसी ने एसडीएम सलेमपुर को दिया। सूचना पर सोमवार की दोपह...