रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा बाईपास स्थित रामलीला मैदान के बाहर शनिवार देर रात रंजिश के चलते हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में मारपीट हुई और तलवारें तक निकल आईं। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद के बीच तीन राउंड हवाई फायरिंग भी हुई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, खेड़ा और दरियानगर के युवकों के बीच पहले मामूली कहासुनी हुई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद खेड़ा के युवक अपने साथियों को बुलाकर हथियारों के साथ रोडवेज स्टेशन पहुंचे, जहां दरियानगर के युवक ठेली पर खड़े थे। दोनों पक्ष आमने-सामने आए और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मुख्य बाजार में हुई इस घटना से हड़...