जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जेएनएसी की ओर से सांड़़ के हमले की घटना के दूसरे ही दिन क्षेत्र में सर्वे कर सांड़़ों की संख्या जारी की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में कुल 80 सांड़ मौजूद हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि चिह्नित स्थानों से भटके हुए पशुओं को सुरक्षित रूप से पकड़कर पशु शरणालय में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, पशु मालिकों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही गई है। हालांकि, जेएनएसी इस कार्य में कितना गंभीर है, इसका उदाहरण शनिवार को रामलीला मैदान के पास देखने को मिला, जहां एक सांड़ बीच सड़क पर काफी देर तक खड़ा रहा, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...