अमरोहा, जनवरी 22 -- मंडी धनौरा। रामलीला मैदान में प्रस्तावित बाउंड्री वाल निर्माण को लेकर ठेले व खोखा लगाने वाले लोगों में रोष बना है। बुधवार को मौके पर जमा होकर निर्माण कार्य पर विरोध जताया गया। प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की गई। गौरतलब है कि पर्यटन विभाग ने रामलीला मैदान के सुंदरीकरण की कवायद शुरू की है। निर्माण कार्य कर रही संस्था के स्तर पर बाउंड्री वाल का निर्माण पहले चरण में किया जा रहा है। बुधवार दोपहर ठेला, फड़ व खोखा आदि लगाने वाले लोग इस निर्माण कार्य के विरोध में आ गए। उन्होंने महादेव चुंगी के पास जमा होकर विरोध-प्रदर्शन किया। कहा कि वह बीते करीब 40 साल से रामलीला मैदान के पास फल व अन्य सामान के खोखे-ठेले लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते आ रहे हैं। कहा कि यदि ग्राउंड के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया गया तो ...