पीलीभीत, सितम्बर 12 -- दियोरिया कला। न्यूरानपुर में श्री रामलीला मेले में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आस-पास के तमाम श्रोतागण मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में आए कवियों की कविताओं को श्रोताओं ने मन से सुना। संचालन बीसलपुर के कवि सचिन गंगवार ने किया। कवि सम्मेलन में श्रंगार रस के यश कीर्ति गंगवार समेत बरेली, पीलीभीत से श्रृंगार रस के कवि सरोज सरगम, पूरनपुर से हास्य रस के विकास आर्य, ओज रस के प्रियांशु त्रिपाठी बीसलपुर, उमेश त्रिगुणायत हास्य कवि पीलीभीत ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दियोरिया कला के ग्राम प्रधान अजय सिंह बड़ागांव के ग्राम प्रधान सचिन गंगवार, मनोज गुप्ता, न्यूरानपुर के कपूर सिंह, अनिल कुमार फौजी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। समापन पर कवि सम्मेलन के आयोजक महंत योगी हनुमान नाथ ने कवियों को सम्मानित...