लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- देवी मंदिर पर शुरू हुए रामलीला मेले के पहले दिन भगवान भोलेनाथ की सवारी निकाली गई। इसका कस्बे में कई जगह स्वागत और पूजन किया गया। बुधवार को अपरान्ह तीन बजे भगवान शंकर की सवारी कस्बे में निकली। इसे शाम पांच तक कस्बे में घुमाया गया। पूर्व प्रधान सोनिया गर्ग सहित कई अन्य लोगों ने इसका माल्यार्पण और पूजन किया। मेला कमेटी महामंत्री अजय गर्ग टीटू ने कहा कि इस बार मेला धूमधाम से होगा। वन विभाग से अनुमति मिलने पर 12 अक्टूबर को भगवान राम की बारात में हाथी भी शामिल किए जाएंगे। दुकानदारों को दुकान के लिए भूमि आवंटन शुरू हो गया है। दुकानदारों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान सोनू अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, अनिल कुंबले, अनिल सिंह आदि कमेटी सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...