पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। पूरनपुर में रामलीला मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को चोरी करने के आरोप में पकड़कर लकड़ी की बल्ली में उसके हाथ और पैर रस्सी से बाधकर उसको पीटा गया। जानकारी के अनुसार एक युवक मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकान के पिछले हिस्से से अंदर घुसा और सामान समेटने लगा, तभी आस-पास मौजूद अन्य दुकानदारों को भनक लग गई। दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने गुस्से में आरोपी को बल्ली से बांध दिया और उसकी जमकर फटकार लगाई। आरोपी को सार्वजनिक रूप से बांधकर रखा गया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहे हैं कि पकडे गए आरोपी को बाद में दुकानदारो...