पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- शहर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसकी जानकारी होने पर रामलीला कमेटी और श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। पूरे मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की गई है। पुलिस ईद के बारे में जानकारी जुटा रही है। श्री रामलीला महोत्सव संचालन समिति के अंबरीश शर्मा ने एएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि विवेक नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी। आपत्तिजनक पोस्ट पड़ने की सूचना मिलने पर रामलीला कमेटी और अन्य श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायती पत्र देने वालों में रामलीला महोत्सव संचालन समिति के संचालक अमरीश शर्मा,मंत्री संजीव मोहन अग्रवाल, मेला प्रबंधक राकेश लोधी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...