कन्नौज, नवम्बर 4 -- जलालाबाद,संवाददाता। अखिल चेतना मंच के बैनर तले कस्बे के अखिल नगर मोहल्ले में चल रही श्रीरामचरितमानस पर आधारित रामलीला के पांचवें दिन सोमवार की रात सीता हरण प्रसंग का भव्य मंचन किया गया। कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट अदाकारी से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लीला में सोने के मृग के प्रसंग से कथा आरंभ हुई। जब सीता जी ने मृग को पाने की इच्छा प्रकट की तो भगवान राम उसे पकड़ने वन की ओर निकल पड़े। माया रूपी मृग के पीछे जाते हुए राम की हे लक्ष्मण की पुकार सुनकर सीता व्याकुल हो उठीं और लक्ष्मण को उनकी सहायता के लिए भेज दिया। जाने से पूर्व लक्ष्मण ने कुटी के चारों ओर तीर से रेखा खींच दी और सीता को उसे पार न करने की हिदायत दी। लक्ष्मण के जाते ही रावण ऋषि वेश में पुष्पक विमान से वहां पहुंचा और भिक्षा मांगने लगा। सीता द्वारा रेखा पार करन...