रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्रीराम लीला मैदान में सोमवार को आयोजित मुख्य रामलीला में हनुमान की लंका यात्रा और लंका दहन की घटनाओं का जीवंत मंचन किया गया। मंच पर हनुमान के रूप में सुशील गाबा ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा का प्रारंभ हनुमान-संपाती संवाद और जामवंत द्वारा हनुमान को उनकी दिव्य शक्तियों की याद दिलाने से हुआ। इसके बाद समुद्र पार कर लंका पहुंचने और अशोक वाटिका में सीता-रावण संवाद व हनुमान-सीता भेंट का भावुक दृश्य मंचित हुआ, जिसे देख दर्शक भावविभोर हो उठे। इसके उपरांत हनुमान ने वाटिका विध्वंस, राक्षसों से युद्ध और रावण पुत्र अक्षय कुमार का वध किया। हनुमान-मेघनाद युद्ध में ब्रह्मास्त्र प्रयोग से हनुमान बंदी बने और उन्हें रावण दरबार में प्रस्तुत किया गया। यहां हनुमान का कूटनीतिक संदेश और राम क...