बदायूं, सितम्बर 24 -- शहर के गांधी मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से रामलीला मेला चल रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म की लीला का मंचन किया गया। जब मंच पर आयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म लेते हैं वैसे ह अयोध्या में बधाई बजती है और भक्त जमकर तालियां बजाते हैं। मंगलवार को शहर के रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से मंच पर श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया गया। यहां दरभंगा बिहार के मिथिला नाट्य कला परिषद के कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया गया। मंचन देखकर कर दर्शकों ने श्रीराम के जयकारे लगाए, इससे पूरा पंडाल गूंज उठा। मंचन में अयोध्या में राजा दशरथ के घर तीनों पत्नियों को चार पुत्रों को जन्म देती हैं। कौशल्या श्रीराम को जन्म देती हैं। इसके बाद अयोध्या नगरी में इसकी सूचना जैसे ही फैलती है वैसे ही खुशियां मन...