मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही रामलीला मंचन इन दिनों अंतिम चरण में है। रामलीला मंचन देखने वाले महिलाएं, पुरुषों व बच्चों से रामलीला मैदान खचाखच भरे हुए हैं। काफी देर रात तक दर्शक रामलीला मंचन देखने के लिए जुटे रहते हैं। शहर टाउन हाल रामलीला श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर में शबरी लीला, राम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन की लीला का बहुत ही सुन्दर मंचन रहा, मंचन की सुंदर प्रस्तुति को देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिन अग्रवाल, गिरिश अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, सुमित गर्ग, प्रवीण गोयल ने विधिवत पूजा अर्चनाकर श्री रामचंद्र जी को तिलक व रामायण जी के समक्ष आरती करके शुभारंभ किया। पटेलनगर रामलीला श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा आयो...