बिजनौर, सितम्बर 28 -- नगर के रामलीला मैदान में बहुत ही सुंदर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार के मंचन में दिखाया गया की राजा जनक ने जो प्रतिज्ञा की थी की जो धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ सीता का विवाह करेंगे। स्वयंवर में दूर-दूर के राजा आये जिसमें लंकापति रावण भी आया परंतु वह भी धनुष को हिला न सका। श्री रामचंद्र जी ने धनुष का खंडन किया और सीता जी ने उन्हें वरमाला पहनाई। जब परशुराम जी को पता चला धनुष का खंडन हो गया। तब उन्होंने आकर बहुत क्रोध किया। लक्ष्मण जी ने उनका सामना किया और राम जी ने उन्हें शांत किया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह त्यागी, मंच प्रबंधक राजपाल सिंह प्रजापति, सुनील शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा,महेंद्र, रवि, पप्पू पंडित जी अमर सिंह वर्मा एवं नगर से स्त्री पुरुष और बच्चे एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...