कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज,संवाददाता। जनपद की सांस्कृतिक पहचान माने जाने वाले ऋषिनगर मियागंज में चल रही श्री आदर्श रामलीला में शनिवार को रावण वध का दृश्य जीवंत रूप में मंचित किया गया। जैसे ही राम द्वारा रावण का वध किया गया, पूरा रामलीला मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। श्रद्धा, उत्साह और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। हरदोई रोड स्थित रामलीला स्थल पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उमड़ी। खासतौर पर बच्चों और परिवारों के बीच रावण वध का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा। मंच पर भगवान श्रीराम और लंकापति रावण के बीच हुआ भयंकर युद्ध पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से मंचित किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की और झूलों व स्टाल...