संभल, अक्टूबर 1 -- श्री रामलीला नाट्य परिषद के तत्वावधान में अष्टमी नवरात्रि के दिन मंगलवार को रामबाग धाम के मंच पर श्री राम हनुमान मिलन-लंका दहन की लीला का आयोजन किया गया। जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए । रामलीला में श्री राम और लक्ष्मण माता जानकी को ढूंढते हुए किष्किंधा पर्वत की ओर बढ़ते हैं। जहाँ सुग्रीव उन्हें शत्रु मानकर हनुमानजी को भेष बदलकर भेद लेने के लिए भेजते हैं। हनुमानजी उनसे आने का कारण जान लेते हैं और उन्हें अपने साथ सुग्रीव के पास ले जाते हैं। सुग्रीव भी अपनी व्यथा सुनाते हैं और राम जी अपनी । दोनों एक दूसरे की सहायता करने का संकल्प लेते हैं। बाली और सुग्रीव का युद्ध होता है। जहाँ राम बाली का अंत कर देते हैं और सुग्रीव को राजा बना देते हैं। सुग्रीव अपने दल को सीता जी की खोज में चारों दिशाओं में भेज देते हैं। जहां सागर...