संभल, सितम्बर 28 -- हजरत नगर गढ़ी की ऐतिहासिक रामलीला में नौवें दिन शनिवार को भगवान श्रीराम की सुग्रीव से मित्रता और बाली वध की लीला का भावनात्मक मंचन किया गया, जिसने श्रद्धालु दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला की शुरुआत भगवान राम के शबरी आश्रम आगमन से हुई, जहां उन्होंने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश दिया। शबरी ने उन्हें बताया कि किष्किंधा में बाली का छोटा भाई सुग्रीव रहता है, जो सीता की खोज में सहायता कर सकता है। इसके बाद राम और लक्ष्मण किष्किंधा पहुंचे, जहां अग्नि को साक्षी मानकर सुग्रीव से मित्रता की। यहीं उनका हनुमान जी से मिलन भी हुआ, जिसने दर्शकों में खास जोश भर दिया। लीला के दौरान राम द्वारा बाली वध का दृश्य अत्यंत भावनात्मक रहा। श्रीराम ने वृक्ष की ओट से बाली का वध कर सुग्रीव को उसका राज्य लौटाया। बदले में सुग्रीव ने प्रतिज्ञा की ...