काशीपुर, सितम्बर 26 -- जसपुर। संवाददाता। रामलीला में कैकेई वरदान के बाद भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास का मंचन किया गया। राम को वन जाता देख दर्शकों की आंखें भर आईं। लोगों ने पंडाल में जय श्रीराम के नारे लगाए। मोहल्ला चौहनान की रामलीला में वृंदावन के डॉ. देवकी नंदन महाराज के पात्रों द्वारा कैकेई वरदान, राम वनवास का मंचन किया गया। भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वन की ओर चल दिए। इस दौरान निषाद मैत्री एवं केवट संवाद का मंचन बखूबी दिखाया गया। वहीं, श्री राम के वन जाने की खबर पाकर दुखी हुए भरत देरी किये बिना वन को रवाना हो गए। वन में श्रीराम से मिलकर उनकी आंखें भर आई। श्रीराम ने भरत को गले लगाकर खड़ऊ भेंट की। यहां पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष सनी पधान, नवीन अग्रवाल, सिद्वार्थ सिंघल, सुधीर अग्रवाल, सभासद रोबी पधान, राह...