पीलीभीत, सितम्बर 22 -- बीसलपुर। रामलीला मेला में श्री राम जन्म लीला का सजीव मंचन किया गया। राम का जन्म होते ही जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। बीसलपुर में चल रहे रामलीला मेला में राम जन्म लीला का मंचन किया गया। लीला मंचन के तहत जब अयोध्या के राजा के कोई संतान नहीं होती है तो वह चिंतित रहने लगते हैं। तभी कुल गुरू वशिष्ठ पूछते हैं कि हे राजन चिंतित क्यो रहते हैं। राजा दशरथ गुरू को चिंतित रहने का कारण बताते हुये कहते हैं कि उनके कोई संतान नहीं है गुरू वशिष्ठ कहते हैं कि यज्ञ करों गुरू के कहने पर यज्ञ किया जाता है। गुरू वशिष्ठ राजा को तीन फल देते हैं और कहते हैं कि तीनों रानियों को फल खिला देना तभी राजा तीनों रानियों को फल खिलाते हैं। तभी कौशल्या से राम, सुमित्रा से लक्ष्मण एवं कैकेयी से भरत एवं शत्रुघन ...