फिरोजाबाद, अक्टूबर 3 -- रामलीला मैदान में आयोजित हो रही रामलीला में गुरुवार की देर रात हंगामा हो गया। कुछ युवक मेले से बाबा साहब की तस्वीरें खरीदकर ले आए और मेला प्रांगण में नारेबाजी करने लगे। एक ओर रावण वध होते ही श्रीराम चंद्र के नारे लगाए जा रहे थे तो दूसरी ओर इन युवकों द्वारा जय भीम के नारे लगाने शुरू कर लिए। मेला प्रांगण में युवकों की गलत हरकतों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। युवकों द्वारा गलत तरीके से हो रही नारेबाजी को लेकर की गई धड़पकड़ में सात युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके बाकी साथी भागने में कामयाब हो गए। सभी युवकों का शांतिभंग में शुक्रवार को चालान कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...