अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। फिल्मी सितारों से सजी रामलीला में इस बार माता सीता की भूमिका कोई और नहीं बल्कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा निभाएंगी। 22 सितंबर से 22 अक्तूबर तक रामनगरी के रामकथा पार्क में आयोजित होने वाली इस रामलीला की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार बाली की भूमिका में मनोज तिवारी,केवट की भूमिका में रवि किशन,परशुराम की भूमिका में पुनीत इस्सर,मेघ नाद की भूमिका में रजा मुराद,राजा जनक की भूमिका में अवतार गिल, विभीषण की भूमिका में राकेश बेदी नजर आएंगे। भगवान राम की भूमिका में राहुल गुच्चर,लक्ष्मण की भूमिका में राजन मोदी, हनुमान की राजेश पुरी व रावण की भूमिका मनीष शर्मा निभा रहे हैं। अयोध्या की रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और अयोध्या की रामलीला के संस्थापक महासचिव शुभम मलिक ने बता...