विकासनगर, सितम्बर 7 -- अटक फार्म सेंट्रल हॉप टाउन सेलाकुई की रामलीला समिति इस बार रामलीला मंचन को एक नए स्वरूप में प्रस्तुत करने जा रही है। 22 सितम्बर से शुरू हो रही रामलीला में पहली बार सभी महिला पात्रों का अभिनय स्थानीय महिलाओं द्वारा किया जाएगा। इस आशय का निर्णय रविवार को समिति की बैठक में लिया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष निरंजन चौहान ने बताया कि इस रामलीला की तैयारियां इन दिनों आदर्श जूनियर हाईस्कूल तेलपुरा में जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज में महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक जागरूकता का एक नया आयाम जोड़ेगा। इस बार रामलीला में सीता का अभिनय गुंजन रावत करेंगी, वहीं सुमित्रा, कैकई और कौशल्या के किरदार क्रमशः सेना रावत, नीलू बलोदी और शांति बिष्ट द्वारा जीवंत किए जाएंगे। रामलीला की कथा के सभी महिला पात्र इस बार महिला...