अमरोहा, सितम्बर 27 -- नौगांवा सादात, संवाददाता। रामलीला से ले जाकर आकाश को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारने वाले दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैर इरादतन हत्या के आरोपी दोनों दोस्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है। आरोपी नाबालिग बताया गया है। रामलीला में आरोपी सोवीर और नीटू का मृतक आकाश के भाई से झगड़ा हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव बीबड़ा कलां के रहने वाले सोमपाल सिंह के बेटे आकाश की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि तीन भाइयों में बड़ा आकाश झांसी में शादी समारोह में डेकोरेशन ...