सहारनपुर, सितम्बर 24 -- श्री विष्णु कला मंडल की रामलीला में मंगलवार रात भरत मिलाप, अनुसूइया उपदेश और पंचवटी प्रस्थान लीला का मंचन हुआ। इस दौरान भरत अपनी माताओ व गुरु वशिष्ठ के साथ श्री राम से भेंट करने के लिए चित्रकूट जाते हैं। वह राम से अयोध्या वापस लौटने का आग्रह करते है, परंतु राम उनका आग्रह टाल देते हैं। अंत में भरत राम की खड़ाऊ मांग लाते हैं जिन्हें सिंहासन पर रखकर राम के वनवास से लौटने तक राज्य चलाते हुए संयासी जैसा जीवन बिताते हैं। इस दौरान अध्यक्ष नितिन गुप्ता, सचिन शर्मा, गगन मित्तल, विजेश कंसल, अशोक शर्मा व बलवीर सैनी आदि रहे। रेलवे रोड स्थित दुर्गा कालोनी में श्री राम जानकी लीला समिति के कलाकारों ने कैकई कोपभवन, श्री राम वन गमन और दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, आनंद वर्मा, अभिनय गोयल, अभिषेक राठी, ग...