बदायूं, नवम्बर 5 -- बिसौली, संवाददाता। मां दुर्गा आदर्श रामलीला कमेटी परवेजनगर के मंच पर भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के प्रेम, त्याग और मर्यादा से परिपूर्ण संबंधों को जिस भक्ति भाव से प्रस्तुत किया, उसने दर्शकों के हृदय को छू लिया। श्रीराम की भूमिका में वागीश पाठक, लक्ष्मण के रूप में अचिन पाराशरी, भरत की भूमिका में संतोष, शत्रुघ्न के रूप में छोटे तथा निषादराज के रूप में विजय के जीवंत अभिनय से मंचन को प्रभावशाली बनाया। लीला में भरत के त्याग और मर्यादा का अद्भुत चित्रण किया गया। भरत ने राज्य और सिंहासन को ठुकराकर अपने बड़े भाई श्रीराम के प्रति निष्ठा और प्रेम का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो युगों-युगों तक अमर रहेगा। उनका यह भाव कि राज्य तो श्रीराम का ही है, मैं तो केवल उनका सेवक हूं ने...