मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- नगर के मंदिर पोड़ा खेड़ा पर सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रही रामलीला में भगवान श्री राम और सीता के विवाह का मंचन हुआ। सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रही रामलीला में राम और लक्ष्मण जनकपुरी पहुंचे, जनकपुरी में घूमने के दौरान जब वह देवी के मंदिर में देखते हैं कि वहां सीता ही है। फिर ऋषियों के साथ स्वयंवर में जाते हैं.वहां देखते हैं कि अनेको राज्यों से राजा महाराजा स्वयंवर में पहुंचते हैं। मगर शिव जी का धनुष नहीं तोड़ पाए। ऋषि मुनि की आज्ञा पाकर भगवान राम शिव जी का धनुष तोड़ देते हैं और सीता से विवाह करते हैं ,भगवान राम और सीता का विवाह देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भगवान जय श्री राम के जयकारे भी गूंजे। इस बीच रावण बाणासुर संवाद हुआ। लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का मंचन भी हुआ। एकता कला मंच ...