अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- बुकिंग के बावजूद रामलीला के कार्यक्रम में प्रस्तुति न देने पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टार्जन फेम हेमंत बिर्जे को थाने में रात बितानी पड़ी। हालांकि सुबह कार्यक्रम आयोजकों से दोबारा हुई वार्ता में उनका समझौता हो गया। इसके बाद उन्हें थाने से जाने दिया गया। उनके साथ तीन लोग और थे। शहर में महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति पिछले एक सप्ताह से कार्यक्रम कर रही है। रविवार को रामलीला मैदान में अभिनेता हेमंत बिर्जे की प्रस्तुति थी। कई दिन से इसका प्रचार किया जा रहा था। रात में विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद जब अभिनेता के परफॉर्मेंस की बारी आई तो अभिनेता नहीं पहुंचे। इसके बाद समिति पदाधिकारी महाजन होटल के कमरे में पहुंचे, जहां उनको ठहराया गया था। उनका आरोप था कि अभिनेता नशे की हालत में मिले और ठीक से बात करने की स्थिति में भी...