चंदौली, सितम्बर 24 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास खंड के सेवड़ी हुदहुदीपुर में रामलीला के मंचन का शुरुआत मंगलवार की देर रात से शुरू हुआ। जिसमें प्रभु श्रीराम का जन्म, वशिष्ठ जी की ओर से शिक्षा-दीक्षा, ताड़का वध का कलाकरों ने सुंदर मंचन किया। इससे पहले ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर और पूजन अर्चन कर शुरू कराया। रामलीला कमेटी और सभी ग्राम वासियों के सहयोग से रामलील का मंचन शुरू कराया गया है। इसमें मुख्य रूप से रामलीला के संस्थापक और पूर्व प्रधान रामदरस मिश्रा, अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय, सुदामा पाण्डेय, प्रताप नारायण मिश्र, अंजनी पाण्डेय, जयराम पाण्डेय, नरेंद्र पाण्डेय, शंकर प्रसाद, पतरू शर्मा, गोविंद मिश्र, गुड्डू मिश्र, घनश्याम पाण्डेय, अवधू पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, रामकृत राय, चंद्रमा राम, दीपक श्रीवास्तव, बाबूराम...