सासाराम, मई 9 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। मुख्य बाजार स्थित बाबा बंगालनाथ मंदिर परिसर में काशी के सनातन धर्म प्रचारक रामलीला मंडली के कलाकारों ने रामलीला की प्रस्तुति की। पहले दिन कलाकारों ने प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव का मंचन किया। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गये। कलाकारों ने राजा दशरथ को संतान नहीं होने के दर्द को दिखाया। तब ऋषि मुनी के कहने पर राजा दशरथ ने पुत्रेष्ठि यज्ञ कराया। इसके बाद ईश्वर की अनुकंपा से राजा दशरथ के आंगन में प्रभु श्री राम का जन्म हुआ। आंगन में प्रभु की किलकारी सुन हर तरफ खुशहाली छा गयी। राजा ने पुत्र योग प्राप्त होने पर अन्न, धन, सोने-चांदी को खूब लुटाये। इस मौके पर कलाकारों ने सोहर गाए। बच्चों को सुनाये जाने वाले लोरी का अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी महाराज की ध्वज पूजन से की गयी। रामलीला मंचन म...