पीलीभीत, नवम्बर 5 -- नगर में चल रहे श्रीरामलीला मेले में मंगलवार को दशरथ मरण व भरत मिलाप लीला का भावुक मंचन किया गया। वृंदावन के ब्रज बिहारी आदर्श नाट्य मंच के कलाकारों ने दिखाया, राम-लक्ष्मण और सीता के वन जाने के वियोग में राजा दशरथ प्राण त्याग देते हैं। इस दौरान चारों पुत्रों में से कोई अयोध्या में नहीं होता है। गुरु वशिष्ठ सेवकों को ननिहाल भेजकर भरत और शत्रुघ्न को बुलवाते हैं। सूनी अयोध्या देखकर दोनों भाई परेशान होते हैं। राजमहलों मे जब पता चलता है कि पिता दशरथ ने प्राण त्याग दिए हैं तो दोनों व्याकुल हो जाते हैं। वहीं राम-लक्ष्मण और सीता को वनवास भेजने की सूचना पर भरत ने माता कैकई को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पापिनी तुमने सभी तरह से कुल का नाश कर दिया है। इसके बाद भरत पिता का अंतिम संस्कार कर प्रभु श्री राम से मिलने जाते हैं। विर...