हरिद्वार, सितम्बर 15 -- श्रीराम नाट्य संस्थान की ओर से भीमगोड़ा में रामलीला मंचन का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। रविवार की देर रात से शुरू हुई इस रामलीला में पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नारद की भूमिका में आशु बड़थ्वाल का हास्य और भावप्रधान अभिनय लोगों को खूब पसंद आया। भगवान विष्णु का किरदार आदित्य चौहान ने निभाया, जिनके भावों ने मंच पर दिव्यता का संचार किया। विश्वसुंदरी के रूप में देव चौहान और भगवान शंकर की भूमिका में हरिमोहन वर्मा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद घिल्डियाल और महामंत्री सुमित चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं और दर्शकों ने जोरदार तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया...