भागलपुर, सितम्बर 21 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामलीला समिति नाथनगर द्वारा इस वर्ष भी शनिवार को गोलदारपट्टी स्थित रामलीला मंच पर रामलीला की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन समिति के संरक्षक रविन्द्र भगत, अध्यक्ष हरि प्रसाद भगत, महासचिव जितेंद्र भगत सहित कई गणमान्यों ने दीप जलाकर किया। जितेंद्र भगत ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हर वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है। जो गोलदारपट्टी में छह पूजा तक चलता है। इसके बाद कर्णगढ़ मैदान में मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस रामलीला में अजमेरीपुर रामलीला नाट्य संस्था के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है। पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। रामलीला देखने को आसपास के लोगों की भीड़ देर रात तक जूटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...