गोंडा, सितम्बर 21 -- करनैलगंज, संवाददाता। श्रीरामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में नगर के गुड़ाही बाजार में चल रही रामलीला में बीती रात परशुराम-लक्ष्मण संवाद लीला का मंचन किया गया। लीला देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मंचन में दिखाया गया मिथिला में शिव धनुष भंग होने पर तपस्यारत भगवान परशुराम का ध्यान भंग हो जाता है, और वे मिथिला पहुंच जाते हैं। मिथिला में मौजूद सभी राजागण उन्हें देखकर भयभीत हो जाते हैं। जनक जी स्वयं उन्हें प्रणाम करके सीता का परिचय कराते हैं। विश्वामित्र जी राम, लक्ष्मण से प्रणाम कराते हैं। टूटा हुआ धनुष देखकर परशुराम क्रोधित हो जाते हैं और जनक से कारण पूछते हैं। परशुराम के क्रोध को देखकर लक्ष्मण सामने आते हैं। दोनों में काफी देर तक संवाद होता है और अंत में जब परशुराम को विश्वास हो जाता है कि श्रीराम साक्षा...