मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मीरापुर। कस्बे में श्री रामलीला मंडल के तत्वावधान में रामलीला बाज़ार में आयोजित पुरानी रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा नारद मोह की भव्य लीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला बाज़ार में आयोजित पुरानी रामलीला के दूसरे दिन रामलीला का मंचन कर रहे स्थानीय कलाकारों द्वारा नारद मुनि की अखंड तपस्या से इन्द्र देवता के सिंहासन डोलने के बाद घबराए इंद्र देवता ने नारद मुनि की तपस्या भंग करने के लिए भेजी गई स्वर्ग की अप्सरा को देखकर नारद मुनि का उस पर मोहित होकर उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखना तथा नारद मुनि के अन्दर अहंकार आने की लीला तथा भगवान श्री हरि विष्णु द्वारा उनका अहंकार तोड़ने पर नारद मुनि द्वारा उन्हें पृथ्वी पर जन्म लेकर पत्नी वियोग में भटकने का श्राप दिए जाने की लीला का सुन्दर मंचन किया जिसे देखकर लोग ...