अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर में सोमवार की रात रामलीला मंचन के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर शराब के नशे में तमंचा लेकर घुस गया और जमकर उत्पाद मचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंकुर भारद्धाज पर फायरिंग कर दी। रामलीला मंचन के दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई। रामलीला में मौजूद सोफा चौकी की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ बंटी पुत्र गिर्राज शर्मा निवासी गांव सुजानपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बतादें कि हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ बंटी पर आधा दर्जन से अधिक खैर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंकुर भारद्धाज के भाई अभिषेक से उसकी पुरानी रंजिश है। रामलीला म...