रुडकी, सितम्बर 28 -- रामनगर रामलीला में शनिवार रात संत दर्शन, पंचवटी निवास, सूर्पनखा अंग भंग, खर दूषण वध और सीता हरण की लीला दिखाई गई। कलाकारों ने अपने पात्र को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। उससे पूर्व लीला में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का समिति के द्वारा स्वागत किया गया। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से आयोजित 62वें महोत्सव के दसवें दिन की शुरुआत आरती के साथ हुई। रामलीला में वृंदावन से आए कलाकारों ने रामायण के विभिन्न दृश्यों को दर्शाया। पंचवटी में सूर्पनखा का शानदार मंचन कलाकारों ने किया। इसके बाद खर दूषण वध, रावण मारीच संवाद और सीता हरण की लीला दिखाई गई। इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, रोमा सैनी, अध्यक्ष रामजी भटेजा, सचिव धर्मपाल लखानी, कोषाध्यक्ष सतीश कालरा, संयोजक गुलशन अनेजा, उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, सहसचिव अमित चिटकारा, मुख्य प्रबंधक मन्नू...