बागपत, सितम्बर 25 -- कस्बे में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीरामलीला महोत्सव में बुधवार को खर व दूषण के वध तथा मारीच रावण संवाद की लीला का मंचन किया गया। जिसमें भगवान राम ने दण्डक वन में अपनी पत्नियों के साथ वास करते हुए खर और दूषण नामक राक्षसों और उनकी चौदह हजार की सेना का वध किया। यह घटना राम द्वारा शूर्पणखा के नाक कान काटने के बाद घटित हुई थी। जिसके बाद खर-दूषण ने बदला लेने के लिए सेना सहित राम पर आक्रमण किया था। इस दौरान अनिल गुप्ता, मनोज शर्मा, विजयपाल शर्मा, मंगलसेन शर्मा, पवन मित्तल, महेश शर्मा, शिवांश गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...