शामली, सितम्बर 24 -- रामलीला समिति चौसाना द्वारा सोमवार की रात आयोजित रामलीला मंचन में 'राम वनवास प्रसंग ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। भगवान श्रीराम को माता सीता व भाई लक्ष्मण के साथ वन जाते देख उपस्थित लोगों का हृदय भावुक हो उठा। गांव के युवा कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय व भावपूर्ण संवादों से दर्शकों को देर रात तक मंच से बांधे रखा। मंचन में दिखाया गया कि दासी मंथरा के बहकावे में आकर कैकई राजा दशरथ से दो वचन मांग लेती है, जो राजा दशरथ ने कभी युद्ध में कैकई द्वारा जीत दिलाने पर दिए थे। कैकई पहले वचन के रूप में अपने पुत्र भरत को अयोध्या का राज्याभिषेक व दूसरे में श्रीराम को 14 वर्षों का वनवास मांग लेती है। इस पर राजा दशरथ ने कैकई को बहुत समझाने की कोशिश की, किन्तु कैकई अपनी बात पर अडिग रही। वहीं जब प्रभु श्रीराम को पता चला कि उन्हें 14 वर्...