अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या की रामलीला के सातवें संस्करण बेहद खास बनाया जा रहा है। रामलीला में आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम दिखाने की पुरजोर कोशिश है। दो अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन है जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शुक्रवार को फिल्मी कलाकारों द्वारा किया जा रहे मंचन की ताली बजाकर दर्शकों ने प्रशंसा की खासतौर पर केवट और राम के प्रसंग को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। इससे पहले रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना हुआ। इसके बाद अवधपुरी नगरी, निषाद राज दृश्य, केवट राम प्रसंग, वाल्मीकि आश्रम,अयोध्या नगरी का रास्ता, दशरथ भवन, भरत का महल में सपना, अयोध्या का मार्ग, केकई भवन, माता कौशल्या भवन, निषाद राज्य दृश्य, चित्रकूट राज्य दृश्य और फिर आरती का आयोजन हुआ। फ...