बागपत, सितम्बर 28 -- कस्बे में चल रही रामलीला में केवट राम संवाद के पश्चात पंचवटी प्रसंग का मंचन किया गया। लीला में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता वनविहार करते हुए पंचवटी पहुंचते हैं और कुटी बनाते हैं। केवट राम को गंगा पार कराते है। राम गंगा पार कर पंचवटी में आवास करते है। इसी दौरान लंकापति रावण की बहन सुपर्णखा राम-लक्ष्मण को देखकर मोहित हो जाती है और दोनों से विवाह का प्रस्ताव रखती है। लक्ष्मण के क्रोध करने पर वे अपनी कटार से सुपर्णखा की नाक काट देते हैं। सुपर्णखा रोती-बिलखती अपने भाई खर-दूषण के पास जाती है। बहन की दुर्दशा देखकर क्रोधित हुए खर-दूषण पंचवटी पहुंचते हैं, लेकिन श्रीराम उनसे युद्ध कर उनका वध कर देते हैं। इस पूरे प्रसंग का सुंदर चित्रण मंचन के दौरान किया गया। दर्शक पूरे समय भाव-विभोर होकर लीला का आनंद उठाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...