रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- खटीमा, संवाददाता। सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में बुधवार को मुख्य लीला में कुंभकरण वध, मेघनाथ वध एवं सुलोचना सती लीला का मंचन हुआ। श्रीराम एवं कुंभकरण का आमना-सामना युद्ध के मैदान में होता है। श्रीराम ने कुंभकरण का वध कर दिया। लक्ष्मण ने अपने घातक अस्त्र इंद्रजीत से मेघनाथ का वध किया। देर रात तक चली रामलीला के अंत में मेघनाथ की पत्नी सुलोचना ने मेघनाथ की मृत्यु होने पर अपने प्राण त्याग दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक रमेश सिंघल, राजीव अग्रवाल, मनोज वाधवा, रामचंद्र कश्यप, अनिल गुप्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...