बुलंदशहर, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर में चल रही रामलीला में दर्शकों ने राम-लक्ष्मण और कुंभकरण-इंद्रजीत के बीच हुए भीषण युद्ध का मंचन देखा। इस दौरान हनुमान जी ने कालनेमि का वध कर संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को पुनर्जीवित किया। मंचन में कुंभकरण और इंद्रजीत दोनों का वध दिखाया गया। रामलीला मंचन की शुरुआत राम दरबार में भगवान विष्णु की आरती से हुई। इसके बाद रावण ने कुंभकरण को नींद से जगाया और युद्ध के लिए भेजा। कुंभकरण और विभीषण के बीच संवाद भी हुआ। रणभूमि में भगवान राम और कुंभकरण के बीच भयंकर युद्ध हुआ, जिसमें भगवान राम ने कुंभकरण का वध कर दिया। कुंभकरण के वध का समाचार मिलते ही रावण ने अपने पुत्र इंद्रजीत को युद्ध के लिए भेजा। युद्ध पर जाने से पहले इंद्रजीत और सुलोचना के बीच संवाद का मंचन किया गया। इंद्रजीत अपनी कुलदेवी की पूजा कर...