चतरा, फरवरी 17 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सलगी गांव स्थित देवी मंडप प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री रामलीला में भगवान परशुराम और लक्ष्मण के बीच तिखा संवाद को कलाकारों ने बहुत ही बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया। परशुराम की गर्जन और लक्ष्मण की प्रति उत्तर जवाब से लोग काफी मंत्रमुग्ध हुए । इस बीच श्री राम द्वारा परशुराम के धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाते ही भ्रम दूर हो गया। परशुराम भगवान राम को नमस्कार कर कैलाश की ओर चले गए। परशुराम के क्रोध से भयभीत उपस्थित सभा सद राहत की सांस ली। इस बीच मां जानकी और भगवान राम का स्वयंवर मंगल गीतों के बीच पूर्ण हुआ। रामलीला के संस्थापक निहाल कुमार और अध्यक्ष काशी प्रसाद चौरसिया ने बताया की आज भी रामलीला की पार संगीता उतना ही है ,जितना पहले रहा करता था । आज लोग मोबाइल के जकड़न में रहने के बाद भी रामलीला का ...