सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। आदर्श रामलीला समिति चौहानपुर डींगूरपुर द्वारा आयोजित रामलीला में गुरुवार की रात कलाकारों ने लंका युद्ध प्रसंग का सजीव मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंच पर अंगद और रावण के बीच हुआ संवाद दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना। भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती की आरती से हुई, जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह पिंटू ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम के साथ भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न तथा माता सीता के त्याग और समर्पण से ही श्रीराम 'मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। उन्होंने कहा कि रामलीला देखने का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हम उनके आदर्शों का अनुसरण करें। रामलीला मे ...