लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अजान में आगामी 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले रामलीला मेला को लेकर चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील मलिक ने की। बैठक में रामलीला महोत्सव के कार्यक्रमों राम बारात, रावण वध, राजगद्दी और शोभायात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए 2 सब इंस्पेक्टर, 6 सिपाही और 2 महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस शरारती तत्वों पर नजर रखेगी। मेला कमेटी भी अपने स्वयंसेवक तैनात करेगी। थाना प्रभारी ने अपील की कि दशहरा मेला शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देना है। मेला कमेटी प्रबंधक प्रधान विपिन याद...