शामली, सितम्बर 25 -- शहर के श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम परिसर में आयोजित 56वें रामलीला महोत्सव के अंतर्गत सोमवार की शाम श्रीराम वनवास लीला का भव्य मंचन किया गया। लीला के दृश्य देखकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। रामलीला मंचन में राजा दशरथ की भूमिका रवि पाठक ने निभाई, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया। रानी कैकेयी की भूमिका आशु निर्वाल ने निभाई, जिनके अभिनय ने दशरथ और राम के बीच उत्पन्न हुए द्वंद्व को जीवंत कर दिया। भगवान श्रीराम की भूमिका आकाश धीमान ने निभाई, जिन्होंने अपनी मर्यादा और गंभीर भाव-भंगिमा से सभी का मन मोह लिया। वनवास प्रसंग के दौरान जब श्रीराम, लक्ष्मण और सीता वन की ओर प्रस्थान करते दिखाए गए, तो पूरा पंडाल "जय श्रीराम" के नारों...