हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित रामलीला कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष रामबहादुर यादव उर्फ भोला पहलवान की अध्यक्षता में लक्ष्मीनारायण मन्दिर बगीची पवन गौतम सादाबाद गेट, हाथरस पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 रामलीला महोत्सव के संयोजक डाक्टर अविन शर्मा डायरेक्टर आरपीएम कॉलेज को बनाया गया। हर साल की भांति झण्डा रोहण का कार्यक्रम अनन्त चतुर्दशी छह सितंबर शनिवार को शाम चार बजे से श्री राम मन्दिर, हनुमान गली, नयागंज पर नगर के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा पाठ कर नगर के प्रमुख चौराहा पर झण्डा रोहण किया जायेगा। जनता जनार्दन से अनुरोध है कि राम मन्दिर, हनुमान गली, नयागंज पर पहुँच कर सहयोग प्रदान करें। बैठक में मुकेश गौतम, कैलाश चन्द्र अग्रवाल मंत्री, राम अवतार यादव, पवन गौतम प्रब...