मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के आयोजित रामलीला के दौरान शनिवार को गांव के मेधावी छात्रों एवं विभिन्न पदों पर नियुक्त युवाओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। प्रेरणा सम्मान 2025 के तहत हाईस्कूल गांव की बेटी श्रद्धा त्रिपाठी व इंटरमीडिएट की ज्योति पांडेय बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने कॉलेज टाप करने पर छात्राओं को 2100 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा भाभा रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद पर नियुक्त शिवांग पांडेय को उनकी अनुपस्थिति में पिता कृष्ण मुरारी, डाक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले अनुराग आनंद शुक्ल, रेलवे टेक्नीशियन प्रद्युम्न सिंह, बिहार में परिषदीय विद्यालय में अध्यापक बनी जागृति चौबे तथा पुलिस सेवा में तैनात आदर्श शुक्ला, वेद प्रकाश तिवारी, शिवम सिंह, अंकुल शु...