कन्नौज, नवम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर की आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार रात रामलीला का भव्य मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें रावण, अहिरावण और कुंभकर्ण वध की लीला का प्रभावशाली मंचन हुआ। लीला में कलाकारों के सजीव अभिनय और संवादों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला मंच पर जब भगवान श्रीराम और लक्ष्मण ने रावण, कुंभकर्ण व अहिरावण का संहार किया तो पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। आकर्षक प्रकाश व्यवस्था और मनमोहक संगीत से लीला का दृश्य और भी भव्य हो गया। कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने बताया कि रामलीला के माध्यम से समाज में धार्मिक आस्था और मर्यादा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी प्रस्तुति में राम राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान सभासद राजेश शर्...