संभल, अक्टूबर 8 -- श्री रामलीला कमेटी पुराना बाजार की ओर से आयोजित बूगी बूगी कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। देर रात तक चले इस मनोरंजक कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा। मंच पर बच्चों की उम्दा प्रस्तुतियों के बाद विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने रामलीला मंच को रंगारंग उत्सव में बदल दिया और बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...