अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के नाम पर तहसील प्रशासन की ओर से जेसीबी से रामलीला मंच तोड़ कर नष्ट किए जाने के मामले में ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलापुर तहसीलदार का आश्वासन अब तक पूरा नहीं होने से नाराज लोगों ने फिर धरना शुरू कर दिया। नायब तहसीलदार की वार्ता भी विफल हो गई। धरनाकारी ग्रामीण ढहाए गए रामलीला मंच को बनाए जाने अथवा अन्य अतिक्रमण को भी हटाए जाने की मांग कर रहे थे। जहांगीरगंज के हरिहरपुर में बीते नौ अक्टूबर को तहसील प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस टीम की मौजूदगी में हल्का लेखपाल दयाशंकर ने जेसीबी से सार्वजनिक भूमि पर पहले से बने पक्के रामलीला मंच को अतिक्रमण बताते हुए तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया था। इससे नाराज लोगों ने 11 अक्टूबर को तोड़े गए रामलीला मंच के पास धरना प्र...